चरखी दादरीः दो घंटे की हंगामेदार महापंचायत के बाद फोगाट खाप ने चुना प्रधान

punjabkesari.in Sunday, Dec 01, 2024 - 01:42 PM (IST)

चरखी दादरी (पुनीत श्योराण): स्वामी दयाल धाम पर रविवार को महापंचायत का आयोजन किया गया। फोगाट खाप का प्रधान चुनने के लिए आयोजित इस महापंचायत में काफी हंगामा देखने को मिला। करीब दो घंटे के मंथन के बाद खाप के वर्तमान सचिव सुरेश फोगाट के नाम पर सहमति जताई, जिसके बाद नवनियुक्त प्रधान ने बाबा स्वामी दयाल धाम की प्रतिमा के समक्ष मत्था टेका और समाज द्वारा दी गई जिम्मेदारी को पूरी निष्ठा के साथ निभाने का संकल्प लिया। इस दौरान खाप के मौजूद लोगों ने उन्हें पगड़ी पहनाकर सम्मानित किया और नई जिम्मेदारी सौंपी।

बता दें कि विधानसभा चुनाव से पहले फोगाट खाप के तत्कालीन प्रधान बलवंत सिंह फोगाट ने कांग्रेस पार्टी ज्वाइन की थी और दादरी विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ने के लिए दावेदारी प्रस्तुत की थी, जिसके चलते उस समय उन्होंने फोगाट खाप उन्नीस की प्रधानी से इस्तीफा दिया। इसके बाद धर्मपाल को कार्यकारी प्रधान नियुक्त कर नए प्रधान की नियुक्ति जल्द करने की बात कही थी। प्रधान की नियुक्ति के लिए रविवार को महापंचायत बुलाई गई थी, जिसमें फोगाट खाप के अलावा दूसरी खापों के प्रतिनिधि भी पहुंचे। 

लीलाराम समसपुर की अध्यक्षता में आयोजित इस महापंचायत में प्रधान नियुक्ति करने को लेकर उपस्थित लोगों ने काफी मंथन किया और कई नामों पर विचार-विमर्श किया गया। इस दौरान काफी हंगामा भी देखने को मिली। बाद में खाप के सचिव सुरेश फोगाट के नाम पर सहमित बनी और उन्हें प्रधान नियुक्ति किया गया। सुरेश फोगाट का नाम फाइनल किए जाने के बाद उन्होंने बाबा स्वामी दयाल धाम की प्रतिमा के समक्ष मत्था टेका। वहीं, खाप के मौजिज लोगों ने उन्हें पगड़ी पहनाकर सम्मानित किया और नई जिम्मेदारी सौंपी।

महापंचायत में प्रधान नियुक्त किए जाने के बाद सुरेश फोगाट मीडिया से रूबरू हुए। इस दौरान उन्होंने कहा कि समाज हित के कार्यों के लिए हमेशा तत्पर रहे हैं। फोगाट खाप के कार्यों और निर्णयों के चलते खाप का नाम पूरे प्रदेश में आदर व सम्मान के साथ लिया जाता है। उनका प्रयास रहेगा कि पूर्व के प्रधानों ने जो कार्य किया है वे उससे भी बेहतर करने का प्रयास करेंगे।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें) 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Deepak Kumar

Related News

static