Charkhi Dadri: अनाज मंडी में उठान नहीं होने से बारिश में भीगा हजारों क्विंटल अनाज, अधिकारियों ने झाड़ा पल्ला

punjabkesari.in Friday, May 02, 2025 - 02:04 PM (IST)

चरखी दादरी (पुनित श्योराण) : चरखी दादरी में देर रात तेज आंधी के साथ आई बारिश के कारण अनाज मंडी में खुले में रखा गेहूं व सरसों का हजारों क्विंटल अनाज बारिश की भेंट चढ़ गया है। बारिश में भीगने के कारण फसल के खराब होने का अंदेशा है, जिससे किसानों व आढ़तियों को नुकसान उठाना पड़ेगा। समय पर उठान नहीं होना ही नुकसान का सबसे बड़ा कारण माना जा रहा है। आढ़तियों को नोटिस जारी करने के बाद भी अनाज भीगने पर मंडी प्रशासन द्वारा किये पुख्ता दावों की पोल खुल गई है। वहीं मंडी अधिकारी द्वारा अपना पल्ला झाड़ते हुए अनाज को सुखाकर गोदामों में भेजने की बात कही है।

बता दें कि मौजूद रबी सीजन में चरखी दादरी जिला की अनाज मंडियों में सरसों व गेहूं की बंपर आवक हुई है। मंडी में आवक अधिक होने के कारण सरसों व गेहूं की ढेरियां लगी हैं तो कहीं सड़कों पर अनाज पड़ा है। हालांकि अब सरकारी खरीद बंद हो चुकी है। वहीं गेहूं व सरसों की आवक अधिक व उठान धीमी गति से होने के कारण हजारों क्विंटल अनाज खुले में पड़ा है। जो देर रात व अल सुबह तेज आंधी व बारिश आने के कारण भीग गया है और अनाज खराब होने का भी अंदेशा है। 

PunjabKesari

आढ़तियों को किया था आगाह- सचिव

मार्केट कमेटी के सचिव विजय कुमार ने माना कि उठान धीमी गति से हुआ है जिसके चलते बड़ी मात्रा में अनाज खुले में पड़ा है। उन्होंने कहा कि खराब मौसम के चलते बारिश की संभावना को देखते हुए आढ़तियों को पहले ही आगाह कर दिया गया था कि वे अनाज को ढ़कने के लिए तिरपाल आदि का प्रबंध करें। उन्होंने कहा कि आढतियों को निर्देश दिये गये हैं कि अनाज को सुखाकर ही बैगों में भरें। वहीं अनाज से बैगों को लकड़ियों की कैरेट पर रखें और सूखने के बाद ही गोदामों में भेजा जाएगा।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Yakeen Kumar

Related News

static