चरखी दादरी: बेमौसम बरसात से लोगों के स्वास्थ्य पर पड़ा बुरा असर, अस्पतालों में बढ़ी मरीजों की संख्या

11/15/2022 2:45:21 PM

चरखी दादरी(नरेंद्र मन्दोला): जिले में बेमौसम बरसात ने लोगों का जीना हराम कर दिया है। उसके प्रभाव से सैकड़ों लोगों बीमार हो गए है, जिससे अस्पातल में मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। स्वास्थ्य विभाग की तरफ से लोगों को बदलते मौसम के वजह से सतेह रहने की अपील की जा रही है। सिविल अस्पताल के डॉक्टर नरेश ने बताया कि ठंड का प्रभाव लगातार बढ़ रहा है,जिसके वजह से अस्पताल में मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है। उन्होंने बताया कि उनकी संख्या 250 से बढ़कर 500 हो गई है।

डॉक्टर नरेश कुमार ने बताया कि खासी,जुकाम व बुखार के मरीजों की संख्या ज्यादा है। बदलते मौसम के साथ-साथ बुजुर्गों को विशेष सावधानी बरतने की जरुरत है। सुबह व शाम को घर से गर्म कपड़े ही पहनकर घर से बाहर निकले। बढ़ते ठंड की वजह से अपने बच्चों का खास ख्याल रखे। 

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।) 

Content Editor

Ajay Kumar Sharma