''चौधरी सर छोटूराम नगर'' के नाम से जाना जाएगा गढ़ी सांपला

11/14/2017 4:39:37 PM

चंडीगढ़(ब्यूरो): हरियाणा की भाजपा सरकार ने गढ़ी सांपला का नाम बदलकर सर छोटूराम के नाम पर कर दिया है। यह काम कर भाजपा सरकार ने केंद्रीय मंत्री चौधरी बीरेंद्र सिंह को खुश करने के साथ ही प्रदेश के जाट वर्ग को लुभाने की कोशिश की है। पार्टी का मानना है कि पिछले कई दशकों से सर छोटूराम के नाम पर सियासत करने वाले नेताअों ने जो काम नहीं किया वह भाजपा ने कर दिखाया है। सरकार इस कसरत से पहले बजट सत्र के दौरान सर छोटूराम के नाम से गांव के विकास के लिए योजना भी लागू करने का फैसला कर चुकी है।

केंद्रीय मंत्री बीरेंद्र सिंह ने इसी गांव में सर छोटूराम की मूर्ति बनवाने की तैयारी शुरू कर दी है। बताया गया है कि मूर्ति के अनावरण के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को हरियाणा बुलाने की तैयारी है। रोहतक के गांव गढ़ी सांपला का नाम बदलकर चौ. सर छोटूराम नगर करने को लेकर राजस्व विभाग ने अधिसूचना जारी कर दी है। सरकार का कहना है कि प्रदेश की ढाई करोड़ जनता की तरफ से यह चौ. छोटू राम को विनम्र श्रद्धाजंलि है।