मानसून सत्र में बताए सरकार कि कितनी भर्तियां निकाली और रद्द की: चौटाला

8/19/2018 2:05:24 PM

बहादुरगढ(प्रवीण धनखड़): दुष्यंत चौटाला ने सरकार को घेरते हुए एचपीएससी और स्टाफ सिलेक्शन कमीशन की भर्तियों पर श्वेत पत्र लाने की मांग की है। उनका अारोप है कि सरकार कॉन्टैक्ट के अाधार पर भर्तियां करके अपने मंत्रियों व पदाधिकारिय़ों  को फायदा पहुंचा रही है। अगर सरकार एेसा नहीं कर रही तो वे मानसून सत्र में बताए की उसने कितनी भर्तियां निकाली और कितनी कैंसिल की हैं। सरकार ग्रुप सी की खाली पढ़ी पोस्टों को केवल कॉन्ट्रैक्ट के अाधार पर भर्ती करना चाहती है। 

चौटाला ने कहा कि युवाओं को अधिकार न मिला तो  इनेलो सड़कों पर उतर कर अांदोलन करेगी और रोजगार बचाने के लिए रोजगार मेरा अधिकार अभियान भी चलाएगी। वहीं उन्होंने ओमप्रकाश चौटाला पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने वाले राजकुमार सैनी के बारे में कहा कि उनके खिलाफ इनेलो कानूनी कार्रवाई करेगी।  लोकसभा और विधानसभा चुनाव पर चौटाला ने कहा कि अप्रैल -मई में हो सकते है, जिसके लिए वे पूरी तरह से तैयार हैं। 

Deepak Paul