मशरूम की खेती के लिए अच्छी पैदावार होने का झांसा देकर की लाखों रुपयों को ठगी,  धोखाधड़ी का मामला दर्ज

1/4/2024 6:44:57 PM

कैथल (जयपाल): मशरूम की खेती के लिए अच्छी पैदावार होने का झांसा देकर एक व्यक्ति को लाखों रुपए का नुकसान पहुंचाया का मामला सामने आया है। सर्राफा बाजार निवासी हर्षित बंसल की शिकायत पर पिहोवा निवासी मुनीष गर्ग के विरुद्ध कोर्ट के आदेशों पर सिटी थाना में केस दर्ज किया गया है। 

शिकायतकर्ता ने अपनी शिकायत में बताया कि उसकी भगत सिंह चौक पर खाद बीज की दुकान थी। साल 2020-21 में आरोपित मुनीष गर्ग उसकी दुकान पर आया था। उसने कहा कि उनकी कंपनी की कंपोस्ट खाद के बैग लेकर मशरूम की अच्छी फसल तैयार की जा सकती है। वह उसकी बातों में आ गया और उसने करीब 11 लाख रूपए के 20 हजार कंपोस्ट खाद के बैग खरीद लिए। आरोपी के अनुसार उस खाद से करीब 40 हजार किलो ग्राम मशरूम पैदा होनी थी, लेकिन करीब 28 हजार किलोग्राम मशरूम ही पैदा हुई। प्रति बैग दो से सवा दो किलो मशरूम होनी थी। इससे उसका करीब साढ़े आठ लाख रूपए का नुकसान हुआ है। इस बारे में उसने आरोपित को कहा और पैसे वापस मांगे। उसने पैसे देने से भी मना कर दिया और जान से मारने की धमकी देने लगा। जांच अधिकारी एएसआइ सुरेंद्र कुमार ने बताया कि अदालत के आदेशों पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
 

Content Writer

Isha