आईफोन 16 खरीदने के नाम पर 117990 रुपये ठगे, ठग ने ऐसे बनाया शिकार

punjabkesari.in Sunday, Jan 19, 2025 - 07:00 PM (IST)

जींद: सोशल मीडिया पर आईफोन खरीदने के नाम पर एक व्यक्ति से 117990 रुपये ठगे जाने के मामले में पुलिस ने केस दर्ज किया है। साइबर क्राइम थाना पुलिस को दी शिकायत में विद्यापीठ मार्ग निवासी साहिल कुमार ने कहा कि वह केनरा बैंक में कार्यरत हैं। |

17 जनवरी को एक एप पर आई फोन से संबंधित विज्ञापन देखा था। विज्ञापन पर क्लिक किया। एक वेब पेज पर आईफोन 16 व आईफोन 15 खरीदने के लिए ऑर्डर किया। उसने चेकआउट के लिए आईफोन 15 के लिए क्रेडिट कार्ड से 54103 रुपये व आईफोन 16 के लिए अपने 63887 रुपये का भुगतान कर दिया।

पैसे भेजने के बाद जब उसने अपने ऑर्डर के लिए चेक किया तो वहां पर उसकी कोई जानकारी उपलब्ध नहीं मिली। तब उसे अहसास हुआ कि उनके साथ धोखाधड़ी हो गई है।  जांच अधिकारी एसआई रामनिवास ने कहा कि पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज कर जांच शुरू की है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Isha

Related News

static