पेपरों में नकल रोकने के लिए कसी कमर, हर खिड़की पर ऐसे पहरा दे रहीं महिलाएं (Pics)

3/28/2017 12:52:47 PM

झज्जर:हरियाणा बोर्ड की 10वीं और 12वीं की परीक्षाओं में नकल पर प्रशासन रोक नहीं लगा पा रहा हैं, जिसके चलते बेरी के भागलपुरी गांव में महिलाओं के एक छोटे से समूह ने कुछ अलग ही कर दिखाया। मिली जानकारी के अनुसार इन महिलाओं ने बोर्ड परीक्षा पर नकल को रोकने की ठानी है। जी हां, बोर्ड परीक्षा की दोनों शिफ्टों में कक्षा के बाहर एक-एक खिड़की पर ये महिलाएं ड्यूटी दे रही हैं। 

परीक्षा के दौरान चली खूब नकल, 6 से अधिक काबू
गोहाना में परीक्षा के दौरान कुछ युवक दीवार फांदकर नकल की पर्चियां फेंकते नजर आए। वहीं जब मौके पर पुलिस पहुंची तो आधा दर्जन से अधिक युवकों को गिरफ्तार कर लिया गया। दरअसल 10वीं कक्षा की सामाजिक विज्ञान का रि-अपियर का पेपर था। जहां खूब नकल चली।
आपको बता दें कि 7 मार्च से शुरू हुई परीक्षा के दौरान यहां नकल का महज एक मामला बना है। जबकि पिछले साल इस सेंटर पर नकल के 10 मामले बने थे। पूरे प्रदेश में तो अब तक नकल के 4092 मामले दर्ज किए जा चुके हैं। टीम सदस्य रीना का कहना है कि अगर बच्चा नकल करके पास होगा तो उसकी नींव कमजोर होगी, वह प्रतिस्पर्धा नहीं कर पाएगा। उसका कहना है कि हम सभी ने ठाना कि नकल नहीं होने देंगे।