ठगी : मोबाइल टावर लगाने के नाम पर लगाया चूना, जांच में जुटी पुलिस

6/25/2021 10:00:23 AM

 

रेवाड़ी (योगेंद्र सिंह) : मोबाइल टावर के नाम पर जिले में लगातार ठगी का दौर जारी है। एक शातिर ने एक ग्रामीण को मोबाइल टावर लगाने के नाम पर 1 लाख 12 हजार का चूना लगा दिया। मामला गांव रोझूवास निवासी बलजीत सिंह से जुड़ा हुआ है। 

बलजीत ने बताया कि 16 जून को एक कॉल आया और सामने वाले ने अपना नाम निखिल कुमार बताते हुए कहा कि वह टावर कंपनी में अधिकारी है। कंपनी की ओर से बलजीत के खेत में टावर लगाने की बात कह एडवांस में 40-45 लाख रुपए देने, मासिक किराए के साथ नौकरी का ऑफर दिया। शातिर ने फोन पे के माध्यम से पहले साढ़े 17 सौ फिर एनओसी, फिटनेस, टीडीएस, हरियाणा सरकार के टैक्स के नाम पर कुल 1 लाख 12 हजार रुपए ठग लिए। लगातार पैसों की डिमांड और टावर लगने की दिशा में कुछ नहीं होने पर बलजीत को ठगी का अहसास हुआ तो उसने साइबर थाना पहुंकर अपनी शिकायत दर्ज कराई। अब पुलिस मामले की जांच कर आरोपियों का सुराग लगा रही है।

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)

 

Content Writer

Manisha rana