पतंजलि का ऑनलाइन सामान बेचने के नाम पर ठगी, एक गिरफ्तार

5/27/2022 9:04:34 AM

गुड़गांव, (पवन कुमार सेठी) : पतंजलि का ऑनलाइन सामान बेचने के नाम पर लोगों के बैंक खाते को खाली करने वाले एक आरोपी को सेक्टर-37 थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपी के कब्जे से पुलिस ने दो एटीएम कार्ड बरामद किए हैं। आरोपी स्वयं को पतंजलि योगग्राम हरिद्वार का कर्मचारी बताकर लोगों को अपने झांसे में लेता था। पुलिस ने आराेपी को गिरफ्तार कर लिया है।

 

पुलिस के मुताबिक, सेक्टर-37 थाने में तैनात एएसआई जसवंत सिंह अपनी टीम के साथ क्षेत्र में गश्त कर रहे थे इस दौरान उन्हें मुखबिर ने सूचना दी कि एक व्यक्ति एचडीएफसी बैंक एटीएम के पास खड़ा है जो स्वयं को पतंजलि योगग्राम हरिद्वार का कर्मचारी बता कर आयुर्वेदिक सामान ऑनलाइन बेचने की बात कह रहा है। लोगों को झांसे में लेकर ऑनलाइन ऑर्डर करने के नाम पर ठगी कर रहा है। जब पुलिस मौके पर पहुंची तो आरोपी यहां से भागने का प्रयास करने लगा। इस पर पुलिसकर्मियों ने उसे काबू कर लिया। आरोपी की पहचान झारखंड निवासी विकास कुमार दास के रूप में हुई। आरोपी के कब्जे से दो एटीएम कार्ड बरामद हुए जिन पर प्रतिपाल का नाम लिखा हुआ था। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह गूगल एड पर विज्ञापन देते थे। इस विज्ञापन के जरिए वह ठगी की वारदात को अंजाम देते थे। पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है।

Content Writer

Pawan Kumar Sethi