गणतंत्र दिवस पर सुरक्षा के लिहाज से रेलवे स्टेशन पर चलाया गया चैकिंग अभियान

1/19/2022 5:28:05 PM

रोहतक(दीपक): रोहतक रेलवे स्टेशन पर गणतंत्र दिवस की तैयारियों के बीच में सुरक्षा के लिहाज से जांच पड़ताल की गई। यही नहीं डॉग स्क्वाड और बम निरोधक दस्ते की सांझा टीम ने रेलवे स्टेशन पर जांच की और संदिग्ध इलाकों में छानबीन की।  

गणतंत्र दिवस के मौके पर शहर के अलग-अलग स्थानों पर पुलिस चेकिंग अभियान चला रही है।  खास तौर पर सार्वजनिक स्थानों और भीड़भाड़ वाले इलाकों में पुलिस ज्यादा सक्रिय हो गई है। आज रोहतक के रेलवे स्टेशन पर पुलिस के बम निरोधक दस्ते और डॉग स्क्वायड ने सांझा टीम बनाकर जांच की,यही नहीं संदिग्ध इलाकों में और संदिग्ध दिखने वाले यात्रियों से भी पूछताछ की। पुलिस अधिकारी ने बताया कि गणतंत्र दिवस 15 अगस्त या फिर तीज त्यौहार के मौके पर आतंकवादी गतिविधियां काफी सक्रिय हो जाती है  । इसलिए पुलिस हर साल की तरह इस साल भी भीड़भाड़ वाले इलाके और सार्वजनिक स्थानों पर जांच पड़ताल कर रही है तांकि कोई अप्रिय घटना ना हो।

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)

Content Writer

Isha