यातायात नियमों के तहत वाहनों को किया गया चैक, 5 स्कूली बसों की पासिंग की गई रद्द

11/15/2019 1:01:15 PM

पानीपत (अनुज) : वीरवार को सैक्टर-25 स्थित आर.टी.ओ. विभाग ने जिमखाना क्लब के पास खाली पड़े मैदान में कमर्शियल वाहनों सहित स्कूल बसों व स्कूल वैन की फिटनैस की जांच की। विभाग अधिकारियों ने विशेषकर स्कूल बसों, वैन, गाडिय़ों को चैक किया गया। जिसमें गाडिय़ों में स्पीड गवर्नर, जी.पी.एस. सिस्टम, सी.सी.टी.वी. कैमरे, रिफ्लैक्टिड टेप, स्कूल बसों के अंदर व बाहर चाइल्ड हैल्प लाइन नंबर, वूमैन हैल्प लाइन नंबर, हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट (एच.एच.आर.पी.) व अन्य यातायात नियमों के तहत सभी वाहनों को चैक किया गया। जिसके बाद वाहनों की पासिंग की गई। 

इस मौके पर आर.टी.ए. इंस्पैक्टर अश्वनी कुमार व आर.टी.ए. सब-इंस्पैक्टर ने बताया कि फिटनैस सर्टीफिकेट लेने के लिए कुल 250 वाहन कार्यालय में पहुंचे। जिनमें से 170 वाहनों की पासिंग की गई और अन्य 80 वाहनों को अनफिट करार दे दिया गया। इनमें से 5 स्कूली बसों की पासिंग रद्द की गई। इनमें सी.सी.टी.वी. कैमरे, एमरजैंसी डोर न खुलने, एल.ई.डी. स्क्रीन न लगे होने के कारण रद्द की गई। उन्होंने बताया कि जो वाहन फिटनैस की पासिंग पास हो गए है। उन्हें 2 दिन बाद सड़क पर उतरने के लिए सर्टीफिकेट जारी कर दिया जाएगा।

Isha