आग की भेंट चढ़ी केमिकल फैक्टरी, लाखों की मशीनरी व तैयार माल स्वाहा

9/6/2019 9:57:13 PM

झज्जर(प्रवीण धनखड़): बहादुरगढ़ में एक केमिकल फैक्टरी आग की भेंट चढ़ गई।  इस घटना में लाखों रुपयेकी मशीनें और तैयार माल जलकर राख हो गया है। आग लगने की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की गाडिय़ां मौके पर पहुंची, लेकिन आग इतनी भयानक थी कि बहादुरगढ़ के साथ-साथ दिल्ली, झज्जर और रोहतक से भी फायर ब्रिगेड की गाडिय़ों को आग पर काबू पाने के लिए बुलाया गया। 


मामला बहादुरगढ़ के एचएसआईआईडीसी के सेक्टर 16 का है। यहां फैक्टरी नंबर 44 में चल रही अनेड़ा इंडस्ट्रीज में शाम के समय अचानक आग लग गई। आग लगने का कारण शार्ट सर्किट बताया जा रहा है। फैक्टरी के अंदर केमिकल के ड्रम होने के कारण आग पर काबू पाने में ज्यादा मशक्कत करनी पड़ रही है। दरअसल केमिकल से भरे ड्रम भी आग की चपेट में आ गए। आग इतनी भयानक थी कि फैक्टरी के अंदर रखी सभी मशीनें और तैयार माल जलकर राख हो गया। साथ ही आग लगने की वजह से फैक्टरी के भवन को भी भारी नुकसान हुआ।


रविंद्र फायर ऑफिसर ने कहा कि आग पर काबू पाने का प्रयास किया जा रहा है। कर्मचारी आग को बुझाने में लगे हुए हैं। 

Shivam