दवा की दुकान पर बिक रहा था नशा, टीम ने किया भंडाफोड़

5/20/2022 2:41:35 PM

गुड़गांव, (पवन कुमार सेठी) : सोहना में दवा की दुकान पर नशे का सामान बेचने के धंधे का ड्रग एंड कॉस्मेटिक विभाग व नार्कोटिस विभाग ने भंडाफोड़ किया है। टीम ने यहां एक कैमिस्ट की दुकान को सील किया है। दुकान से भारी मात्रा में नशीली दवाएं बरामद की हैं। 

 

ड्रग कंट्रोल ऑफिसर मनदीप मान ने बताया कि सोहना में सूचना के आधार पर यह कार्रवाई की गई है। टीम ने यहां चार दुकानों में छापा मारा। इसमें एक दुकान गणेश मेडिकल स्टोर पर कई ऐसी दवाएं मिली जो प्रतिबंधित हैं। इसके साथ ही कुछ दवाएं ऐसी भी थी जिन्हें बिना डॉक्टर की पर्ची के नहीं दिया जा सकता। इस पर टीम ने इन्हें कब्जे में ले लिया। दुकान पर न तो कोई फार्मासिस्ट था और न ही मालिक मौजूद था। यह दवाएं दुकान पर सेल्समैन बेच रहा था। यहां से मिली नशीली दवाओं की कीमत करीब 25 हजार रुपए बताई जा रही है। इन्हें टीम ने कब्जे में लिया है। टीम ने दुकान सील करते हुए नोटिस जारी किया है। इसके अलावा पास की दुकानों में छापेमारी के दौरान कई खामियां मिली हैं जिन्हें भी नोटिस जारी किया जा रहा है। 

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)

 

 

Content Writer

Pawan Kumar Sethi