कैमिस्ट की दुकानों पर छापा, संचालक गिरफ्तार, दुकानें सील

1/28/2022 9:57:25 AM

गुडग़ांव : स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज के निर्देशानुसार स्वास्थ्य विभाग और खाद्य एवं औषधि प्रशासन विभाग की संयुक्त टीमों ने गुरुग्राम में 2 कैमिस्ट की दुकानों पर छापा मारकर वहां से अवैध रूप से बेची जा रही एम.टी.पी. किट्स बरामद की हैं। छापामारी उपरांत दोनों दुकानों को सील कर दिया गया और संचालकों को गिरफ्तार कर लिया गया है। खाद्य और औषधि प्रशासन विभाग के प्रवक्ता ने बताया कि इस संयुक्त टीम में गुरुग्राम के ड्रग कंट्रोल ऑफिसर मनदीप मान और डिप्टी सिविल सर्जन प्रदीप कुमार सहित अन्य शामिल थे। 

अनिल विज द्वारा राज्य के ङ्क्षलगानुपात में और सुधार करने के दिए निर्देश की अनुपालना में बुधवार देर शाम स्वास्थ्य विभाग व खाद्य एवं औषधि प्रसाशन विभाग गुरुग्राम की सयुंक्त टीमों ने मै.दिव्या मैडीकॉज गांव फाजिलपुर गुरुग्राम के संचालक संदीप कुमार व मै.मुस्कान मैडीकल स्टोर गांव बादशाहपुर पर छापेमारी की। जिला गुरुग्राम के संचालक खालिद हुसैन को नकली ग्राहक बनाकर भेजकर एम.टी.पी. किट बेचते हुए रंगे हाथों पकड़ा। इन लोगों के खिलाफ थाना बादशाहपुर में एफ.आई.आर. दर्ज करवाकर दोनों मैडीकल स्टोरों को सील कर दिया गया।

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)

 

Content Writer

Manisha rana