परीक्षा से एक घंटा पहले केमेस्ट्री का पेपर सोशल मीडिया पर हुआ वायरल

12/15/2021 11:49:02 AM

रेवाड़ी: सीबीएसई की 10वीं और 12वीं की परीक्षाओं में नकल रोकने के दावे इस बार फेल होते नजर आए हैं। मंगलवार को भी 12वीं कक्षा के केमेस्ट्री का पेपर परीक्षा से एक घंटे पहले सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। इस पेपर पर बाकायदा स्कूल कोड भी लिखा गया है। इसको लेकर एक स्कूल संचालक द्वारा सीबीएसई के पंचकूला रीजनल ऑफिस को शिकायत भी भेजी गई है। 

शिकायत में दीपक यादव ने कहा कि सुबह 11:30 बजे एग्जाम शुरू होना था। यह पेपर 10वीं कक्षा के एक बच्चे के सोशल मीडिया एप पर भी आया। उसने हमें भेजा। उसमें प्रश्न-पत्र के साथ ही आंसर-की भी थी। इसकी शिकायत ई-मेल के माध्यम से बोर्ड को भेजी गई है। हालांकि, अभी तक कार्रवाई कुछ नहीं हुई।

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)

Content Writer

Isha