एलोपैथिक औषधि विक्रेता भी बेच सकेगा होम्योपैथिक दवाइयां: विज

12/13/2017 8:38:43 PM

चंडीगढ़: हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने आज कहा कि राज्य में अब एलोपैथिक फॉरमासिस्ट वाले होम्योपैथिक दवाइयों की बिक्री भी कर सकेंगे। विज ने यहां जारी एक बयान में यह जानकारी देते हुए कहा कि इससे पहले दुकानदारों को इन दवाइयों की बिक्री हेतु अलग से होम्योपैथिक लाइसेंस एवं अनुभवी व्यक्ति को रखना आवश्यक होता था। 

 

उन्होंने कहा कि देश में होम्योपैथी चिकित्सा पद्धति को बढ़ावा देने के लिए केंद्र सरकार द्वारा बनाए गए नए नियमों को राज्य में भी लागू किया जा रहा है और राज्य सरकार के इस फैसले से प्रदेश के करीब 15 हजार औषधि विक्रेताओं को लाभ होगा जिनके पास होम्योपैथिक दवाएं बेचने के लिए कोई लाइसेंस है। स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि भविष्य में होम्योपैथिक फार्मेसी डिप्लोमा और डिप्लोमा इन होम्योपैथी मेडिसन एवं सर्जरी वाले व्यक्ति भी सभी दवाएं बेच सकेंगे।