सिविल अस्पताल छावनी में जल्द आरंभ होगी कीमोथैरेपी:विज

7/9/2017 7:38:52 AM

अम्बाला (ब्यूरो):स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने बताया कि कैंसर रोगियों की सुविधा के लिए सिविल अस्पताल छावनी में बहुत जल्द कीमोथैरेपी उपचार की सुविधा आरंभ की जा रही है। इसके लिए रेडियोथैरेपिस्ट की नियुक्ति की जा चुकी है। उन्होंने कहा कि अम्बाला छावनी सिविल अस्पताल परिसर में ही 40 करोड़ रुपए की लागत से रिजनल कैंसर ट्रसरी सैंटर स्थापित किया जाएगा, लेकिन जब तक यह अस्पताल स्थापित होगा, तब तक नए भवन के आपातकालीन खंड में कीमोथैरेपी की जाएगी। 

विज ने बताया कि कीमोथैरेपी के लिए आपातकालीन खंड में 3 बैड रिजर्व रखे गए हैं। कैंसर रोग में कीमोथैरेपी के लिए प्रयोग में आने वाली दवाइयां व अन्य चिकित्सा उपकरणों की खरीद की प्रक्रिया आरंभ कर दी गई है। कैंसर रोगियों के लिए ओ.पी.डी. भी एमरजैंसी ब्लॉक में ही आरंभ की जा रही है। उन्होंने बताया कि कैंसर पीड़ितों को कीमोथैरेपी के लिए चंडीगढ़, पटियाला, रोहतक अथवा अन्य स्थानों पर जाना पड़ता था। अब यह सुविधा अम्बाला में उपलब्ध कर्रवाई जा रही है।