रेवाड़ी का बेटा बना सेना में लेफ्टिनेंट, BJP विधायक ने किया स्वागत

6/12/2017 4:38:31 PM

रेवाड़ी(मोहिंदर भारती):नांगल चौधरी विधानसभा के गांव आकोली निवासी शिक्षा विभाग में बाबू कार्यरत नरेश यादव के इकलौते बेटे चेतन यादव को लेफ्टिनेंट बनने का गौरव हासिल हुआ है। वह एन.डी.ए. में चयनित होने के बाद लैफ्टिनैंट का प्रशिक्षण ले रहे थे। 3 साल का प्रशिक्षण पूरा होने के बाद देहरादून में उन्हें लैफ्टिनैंट घोषित किया गया।

वे आज गांव लौटे हैं, जहां खुद बीजेपी विधायक ओमप्रकाश यादव ने आर्मी अफसर का गले लगाकर स्वागत किया। इसके साथ ही सरपंच सहित हजारों ग्रामीणों ने चेतन का ढोल नगाड़ों से स्वागत किया। चेतन के पिता नरेश यादव सरकारी स्कूल में क्लर्क जबकि माता गृहिणी है। 

उनके पिता ने बताया कि उन्हें अपने बेटे पर गर्व महसूस हो रहा है कि अब वे आर्मी अफसर के रूप में देश सेवा करेंगे। उनके फूफा देश राज यादव ने कहा कि चेतन को आर्मी में रहकर देश सेवा का मौका मिला, इससे बड़ी और कोई ख़ुशी उनके लिए क्या हो सकती है। वहीं खुद चेतन यादव ने विधायक व ग्राम पंचायत द्वारा दिए गए सम्मान को कभी न बुलाने की बात कहते हुए क्षेत्र के युवाओं से अपील की है कि वे अधिक से अधिक आर्मी ज्वाइन करें।