हरियाणा के छोरे ने थाईलैंड में गाड़े झंडे, गांव पहुंचने पर जोरदार स्वागत

5/7/2017 12:55:15 PM

गोहाना (सुनील जिंदल):थाईलैंड की राजधानी बैंकाक में हुई अंतरराष्ट्रीय स्तर की हैंडबॉल प्रतियोगिता में गोहाना के मंजीत मलिक ने गोल्ड मेडल जीता है। जिसके चलते आज वे अपने गांव खानपुर में लौटे। लोगों ने नोटों व फूलों की मालाओं से जोरदार स्वागत किया। इतना ही नहीं मंजीत मलिक को गोहाना से गांव तक खुली जीप में बैठाकर विशाल काफिले के साथ ले जाया गया। 

खिलाड़ी मंजीत मलिक ने बताया कि बैंकाक में 23 से 28 अप्रैल तक हैंडबॉल की अंतरराष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता हुई थी, जिसमें भारत के इलावा थाईलैंड, कोरिया, उजेकिस्तान 4 देशों की टीम ने भाग लिया था।

प्रतियोगिता में भारत की टीम ने फाइनल मुकाबले में उजेकिस्तान की टीम को 39.36 अंक के अंतर से हराकर स्वर्ण पदक जीता।

उन्होंने बताया कि भारत की तरफ से उसे खेलते हुए बहुत अच्छा लगा और वो पहली बार अंतरराष्ट्रीय किसी प्रतियोगिता में खेलकर जीते हैं। उन्होंने अपनी इस जीत का श्रेय अपने कोच शिवाजी सिंधु को दिया।

उन्होंने कहा कि वो आगे भी इसी तरह खेलते हुए अपना व अपने देश का नाम रोशन करना चाहते हैं।