मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने की मतदाताओं से अपील, अपने संदूक, अलमारी व लॉकर से निकालें वोटर कार्ड
punjabkesari.in Sunday, May 19, 2024 - 05:46 PM (IST)

चंडीगढ़(चंद्रशेखर धरणी):हरियाणा के मुख्य निर्वाचन अधिकारी श्री अनुराग अग्रवाल ने प्रदेश के मतदाताओं से अपील की है कि वो 25 मई को होने वाले लोकसभा चुनाव में भागीदार होने के लिए अपने संदूक, अलमारी व लॉकर से वोटर कार्ड अभी से निकाल लें और बच्चे भी अपने माता - पिता को कहें कि 5 साल में आता है "चुनाव का पर्व- देश का गर्व" का मौका, इसलिए मतदान के लिए अवश्य जाएँ क्योंकि डीसी व जिला निर्वाचन अधिकारी मतदान में भाग लेने के लिए आपको निवेदन किया है। बीएलओ स्वागत के लिए मौजूद रहेगा और पीठासीन अधिकारी व चुनाव टीम आपके दर्शनाभिलाषी रहेंगे।
मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि वैसे तो हरियाणा का मतदाता राजनीतिक रूप से जागरूक है क्योंकि पिछले 2019 के लोकसभा चुनाव में मतदान प्रतिशत राष्ट्रीय 67 प्रतिशतता की तुलना में हरियाणा में 70 प्रतिशत मतदान हुआ था।
इस बार विभाग का प्रयास है कि यह प्रतिशतता बढ़कर कम से कम 75 प्रतिशत हो इसलिए विभाग ने स्वीप कार्यक्रम के तहत अनेक पहले की ही स्कूली बच्चों की स्लोगन प्रतियोगिताओं के साथसाथ मतदान केंद्रों में किस प्रकार वोट डाला जाता है उसकी मॉकड्रिल भी करवाई जा रही है। इतना ही नहीं, बच्चों के लिए 10 हजार रुपये तक के पुरस्कार भी घोषित किये हैं विभाग ने इस बार स्कूलों के लिए 25 हजार के विशेष पुरस्कार देने की भी एक अनूठी शुरुआत की है। इसमें सरकारी व प्राइवेट स्कूल सभी भागीदार बन सकते हैं।