VIDEO: बिजली समस्या पर चीफ इंजीनियर की SDO को फटकार, कहा- शर्म नहीं आती तेरे को...
punjabkesari.in Monday, Oct 27, 2025 - 01:27 PM (IST)
हांसी (संदीप सैनी) : रविवार को बिजली निगम के चीफ इंजीनियर राजेंद्र सभरवाल हांसी पहुंचे, जहां उन्होंने रेस्ट हाउस में शहर के व्यापारियों और उद्योगपतियों से मुलाकात कर उनकी समस्याएं सुनीं। इस दौरान व्यापारियों ने बिजली आपूर्ति में अव्यवस्था, लगातार कटौती और विभागीय अधिकारियों के उदासीन रवैये को लेकर नाराजगी जताई। व्यापारियों ने विशेष रूप से सिटी एसडीओ प्रमोद कुमार पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि वह किसी का फोन नहीं उठाते, समस्याओं का समाधान नहीं करते और भ्रष्टाचार में लिप्त हैं।
व्यापारी प्रवीन तायल और धर्म सेना अध्यक्ष कृष्ण चेयरमैन अनीपुरा सहित कई व्यापारियों ने कहा कि शहर में बिजली व्यवस्था पूरी तरह अस्त-व्यस्त है। फैक्ट्री मालिकों ने कहा कि लाखों रुपये बिल और किराया भरने के बावजूद उन्हें घंटों बिजली कटौती झेलनी पड़ती है। व्यापारियों ने कहा कि एसडीओ प्रमोद का रवैया जनता के प्रति असम्मानजनक है, और वे खुद को राजा समझते हैं। उन्होंने कहा कि इस तरह के अधिकारी से पूरा शहर परेशान है और इनके कारण उद्योग-धंधे प्रभावित हो रहे हैं।
व्यापारियों की बातें सुनते ही चीफ इंजीनियर राजेंद्र सभरवाल गुस्से में आ गए। उन्होंने मीटिंग के दौरान ही सिटी एसडीओ पर सख्त टिप्पणी करते हुए कहा कि शर्म नहीं आ रही तेरे को, निक्कमें आदमी फोन क्यों नहीं उठाता। चार्जशीट करो इसे और इसकी काल डिटेल निकलवाओ। उन्होंने एक्सईएन सुरेंद्र मेहरा को निर्देश दिए कि दो दिन के अंदर एसडीओ प्रमोद कुमार की चार्जशीट बनाकर हेडक्वार्टर भेजी जाए।
चीफ इंजीनियर सभरवाल ने कहा कि जब वे हिसार एसई थे, तब भी एसडीओ प्रमोद के खिलाफ शिकायतें आई थीं। उन्होंने कहा कि ऐसा व्यवहार उन्होंने किसी और अधिकारी में नहीं देखा, पब्लिक सर्वेंट होकर जनता से दूरी बनाने वालों को विभाग में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।