कोरोना: चीफ मेडिकल अधिकारी का बयान, सर्दी खांसी और फीवर समझने की कतई न करें भूल

1/16/2022 1:56:49 PM

गुरुग्राम(मोहित): जिले के चीफ मेडिकल अधिकारी वीरेंद्र यादव ने बताया कि संक्रमण न केवल ख़तरनाक स्तर पर पहुंचता जा रहा है बल्कि आने वाले दिनों में संक्रमण के फैलते दायरे के साथ मौत का आंकड़ा भी बढ़ सकता है। वहीं उनकी माने तो अब कोविड होने पर टेस्टिंग जरूरी नहीं जिसको भी लक्षण दिखाई दें वो हेल्प लाइन नंबर्स पर फोन कर तमाम तरह की जानकारी के साथ मदद भी ले सकता है।

ऐसा संक्रमित मरीज की ख़ुद की जिम्मेदारी बनती है कि वो खुद को होम आइसोलेट कर संक्रमण के फैलते दायरे को कम कर सकता है। सीएमओ ने कहा कि संक्रमण के बढ़ते दायरे के मध्यनज़र जिला स्वास्थ्य विभाग भी खुद को अपडेट करने में जुटा है। जिले में सभी ऑक्सीजन प्लांट्स सुचारू तौर पर चल रहे है तो वहीं अस्थाई अस्पतालों के साथ तकरीबन 5 हज़ार से 6 हज़ार बेड की व्यवस्था को सुनिश्चित किया जा रहा है।

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।) 

Content Writer

Isha