मुख्यमंत्री ने मंत्रियों को दिए आदेश, विभागों में जनहित के कार्यो पर किया जाए फोकस

12/5/2019 11:15:19 AM

चंडीगढ़ (बंसल/पांडेय) : मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर की अध्यक्षता में कैबिनेट की अनौपचारिक बैठक में मंत्रियों को अपने-अपने विभागों की कार्ययोजना बनाने को कहा गया है। मुख्यमंत्री ने मंत्रियों को विभागों में बेहतर परफॉर्मैंस लाने और जनहित के कार्यों पर ज्यादा फोकस करने का आदेश दिया है। बैठक में हरियाणा रोडवेज की सेवाओं को आम जनता तक सुगम तरीके से पहुंचाने हेतु नई बसें खरीदने पर भी चर्चा हुई।

इसके अलावा मंत्रियों को दिए तबादले की पावर पर भी बातचीत हुई और मुख्यमंत्री की ओर से कहा गया कि वह अपने-अपने विभागों में तबादला सूची तैयार करते हुए गाइडलाइन का ख्याल जरूर रखें। मंगलवार देर रात तक मुख्यमंत्री निवास पर हुई अनौपचारिक बैठक में मुख्यमंत्री ने सभी मंत्रियों से प्रदेश के अहम मुद्दों पर चर्चा करने के साथ ही उनके विभागों को लेकर कुछ निर्देश दिए। मुख्यमंत्री की ओर से कहा गया कि सभी मंत्री अपने-अपने विभागों की एक विस्तृत रिपोर्ट तैयार करें, इसमें सबसे पहले कौन से काम करने हैं, इसको अंकित किया जाए।

 

Isha