प्रदेश में बिगड़ी कानून व्यवस्था, इस्तीफा दें मुख्यमंत्री और गृहमंत्री: अनुराग ढांडा
punjabkesari.in Wednesday, Aug 02, 2023 - 06:31 PM (IST)
चंडीगढ़ : आम आदमी पार्टी के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट अनुराग ढांडा ने बुधवार को नूंह हिंसा को लेकर खट्टर सरकार को कटघरे में खड़ा किया। उन्होंने सवाल खड़े करते हुए कहा कि नूंह की घटना से क्या पूरे हरियाणा को धार्मिक दंगों में झोंकने की साजिश रची गई? उन्होंने इस घटना को लेकर मुख्यमंत्री खट्टर और गृह मंत्री अनिल विज से इस्तीफे की मांग की। उन्होंने कहा कि हरियाणा के लोग सीधे-साधे और सरल स्वभाव के हैं। इसके बावजूद नूंह और प्रदेश के कई इलाकों में हुआ घटनाक्रम किसी साजिश का इशारा कर रहा है।
उन्होंने कहा कि इस मामले में खट्टर सरकार की भूमिका संदेहास्पद है। पहले से ही इंटेलिजेंस इनपुट होने के बावजूद नूंह पुलिस के कर्मचारी वीआईपी ड्यूटी के बहाने दूसरे जिलों में भेजे गए। इसके साथ नूंह एसपी भी छुट्टी पर थे। पहले से ही इंटेलिजेंस इनपुट होने के बावजूद सरकार अमन और शांति कायम रखने में विफल रही। इस पूरी घटना में सरकार की भूमिका भी संदेह के घेरे में है।
इस दौरान उन्होंने कहा कि जो भी जान-माल का नुकसान हुआ, इसकी जिम्मेदारी मुख्यमंत्री और गृह मंत्री की है। प्रदेश में विफल कानून व्यवस्था को लेकर आम आदमी पार्टी मुख्यमंत्री और गृह मंत्री से इस्तीफे की मांग करती है। उन्होंने कहा कि खट्टर सरकार प्रदेश में शांतिव्यवस्था कायम रखने में पूरी तरह से नाकाम साबित हुई है। वहीं उन्होंने इस घटना के कारण अपनी जान गंवाने वाले ड्यूटी पर तैनात जवानों के परिवार को एक करोड़ रुपए की सम्मान राशि देने मांग की।