महत्वपूर्ण खंडों के निर्माण के लिए मुख्यमंत्री ने मंजूर किए 42.19 करोड़

7/15/2019 9:24:57 AM

चंडीगढ़ (बंसल): लोक निर्माण मंत्री राव नरबीर सिंह ने बताया कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कैथल, पंचकूला, करनाल, महेंद्रगढ़, सिरसा जिला में कुछ महत्वपूर्ण सड़क निर्माण खंड के लिए 42.19 करोड़ रुपए की प्रशासनिक मंजूरी प्रदान कर दी है। मंत्री ने बताया कि नैशनल हाईवे अम्बाला, कैथल, हिसार मार्ग पर कैथल में अम्बाला रोड पर डी.पी.एस. स्कूल से लेकर तीतरम मोड़ तक के खंड पर महत्वपूर्ण शैक्षिक संस्थानों के साथ-साथ चार गांवों की आवाजाही के मद्देनजर इसके निर्माण के लिए मुख्यमंत्री द्वारा 22.04 करोड़ रुपए की राशि मंजूर की गई है, जबकि कालका विधायक लतिका शर्मा द्वारा दीवानवाला से जोहरीवाला, मांगनीवाला, बाजेवाला, जोहरीवाला से पिंजौर को जोडऩे के लिए संपर्क मार्ग निर्माण की मांग की गई थी, जिसके लिए मुख्यमंत्री ने 4.70 किलोमीटर खंड निर्माण के लिए 8.92 करोड़ रुपए मंजूर किए हैं।

उन्होंने बताया कि घरौंडा टोल के कारण करनाल मेरठ रोड पर अमृतपुर कलां, कैरवाली, कालरों ज्ञानपुरा पर वाहनों के बढ़ते दबाव के चलते जर्जर हुई सड़क की स्पैशल रिपेयर के लिए घरौंडा विधायक हरविंद्र कल्याण द्वारा मांग की गई थी, जिस पर मुख्यमंत्री ने साढ़े 18 किलोमीटर खंड के लिए साढ़े सात करोड़ रुपए की राशि मंजूर की गई है। इसी प्रकार सिरसा जिला में हरियाणा राज्य सहकारी कृषि एवं ग्रामीण विकास बैंक के चेयरमैन आदित्य देवीलाल द्वारा कालुआना से साहारनी तक 3.15 किलोमीटर सड़क निर्माण के लिए मुख्यमंत्री से अनुरोध किया गया था, जिसके लिए 2.37 करोड़ रुपए की राशि मंजूर की गई है। इसी प्रकार महेंद्रगढ़ में नया विश्राम गृह निर्माण करने के लिए पुराने महेंद्रगढ़ रोड पर ग्राम पंचायत पैगा से दो एकड़ जमीन खरीदने के लिए 1.36 करोड़ रुपए की प्रशासनिक मंजूरी दी गई है।

Edited By

Naveen Dalal