मुख्यमंत्री ने 29.50 करोड़ रुपए किए स्वीकृत

9/3/2018 10:52:21 AM

चंडीगढ़(बंसल): मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने प्रदेश में पुलिसकर्मियों के 306 मकानों, एन.जी.ओ. हॉस्टल, वैल्फेयर सैंटर, बैरकों और विभिन्न पुलिस लाइन व थानों में प्रशासनिक ब्लॉक के निर्माण के लिए 29.50 करोड़ रुपए की राशि स्वीकृत की है। पुलिस महानिदेशक बी.एस. संधू ने बताया कि कुल राशि में से 15 करोड़ रुपए नए मकानों के निर्माण के लिए, 9 करोड़ रुपए बैरकों के निर्माण के लिए, 2.5 करोड़ रुपए पुलिस लाइन कुरुक्षेत्र में प्रशासनिक ब्लॉक के निर्माण के लिए, एक करोड़ रुपए पुलिस लाइन सोनीपत में एन.जी.ओ. हॉस्टल के निर्माण के लिए तथा 2 करोड़ रुपए पुलिस लाइन पलवल में वैल्फेयर सैंटर के निर्माण के लिए स्वीकृत किए गए हैं।

पुलिस महानिदेशक ने कहा कि सिटी पुलिस थाना नरवाना में 2 करोड़ रुपए की लागत से टाइप-2 के 36 और टाइप-3 के 12 मकानों का निर्माण करवाया जाएगा, जबकि 2 करोड़ रुपए की लागत से पुलिस थाना सदर परिसर, चरखी दादरी में टाइप-2 के 42 मकानों का निर्माण करवाया जाएगा। पुलिस लाइन पानीपत में 4.5 करोड़ रुपए की लागत से टाइप-2 के 72 और टाइप-3 के 12 मकानों का, मधुबन करनाल में 1.5 करोड़ रुपए की लागत से टाइप-4 के 24 मकानों और पुलिस लाइन झज्जर में 5 करोड़ रुपए की लागत से टाइप-2 के 96 मकानों व टाइप-3 के 12 मकानों का निर्माण किया जाएगा। 

उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ने पुलिस लाइन भिवानी में 3 मंजिला बैरक के निर्माण के लिए 3 करोड़ रुपए की राशि की भी स्वीकृति प्रदान की है, जबकि पुलिस लाइन रेवाड़ी में एक बैरक और पुलिस लाइन रोहतक में 2 बैरकों के निर्माण के लिए क्रमश: 2.5 करोड़ रुपए और 3.5 करोड़ रुपए के कोष की स्वीकृति प्रदान की गई है। पुलिस लाइन सोनीपत में एन.जी.ओ. हॉस्टल, पुलिस लाइन पलवल में वैल्फेयर सैंटर और पुलिस लाइन कुरुक्षेत्र में प्रशासनिक ब्लॉक का निर्माण भी क्रमश: एक करोड़ रुपए, 2 करोड़ रुपए और 2.5 करोड़ रुपए की लागत से करवाया जाएगा। 
 

Deepak Paul