अंबाला नगर निगम में CM फ्लाइंग की रेड: अधिकारियों में मचा हड़कंप, 6 घंटे तक चली कार्रवाई

9/30/2022 6:36:16 PM

अंबाला (अमन कपूर) : अंबाला शहर नगर निगम की हाउस की बैठक में पार्षदों द्वारा लगाए गए भ्रष्टाचार व दलालों के आरोपों के बाद एक बार फिर नगर निगम अंबाला शहर चर्चाओं में है। शुक्रवार सुबह सीएम फ्लाइंग की टीम अंबाला शहर नगर निगम पहुंची तो हर तरफ हड़कंप मच गया। टीम ने जांच के आधार पर कुछ फाइलों को कब्जे में लिया है जबकि जांच पूरी होने के बाद सीएम खट्टर को रिपोर्ट भेजी जाएगी। वहीं दूसरी तरफ सीएम फ्लाइंग की छापेमारी सुबह नौ बजे से लेकर शाम तीन बजे तक चलती रही। इस दौरान सीआईडी की टीम भी साथ रही।

वहीं इंचार्ज सतपाल सिंह ने बताया कि लगातार सीएम के पास नगर निगम अंबाला शहर को लेकर शिकायतें जा रही थी। जिसके बाद मामले की गंभीरता को देखते हुए टीम सुबह पहुंची। वहां पहुंचने पर पता चला कि कुछ कर्मचारी समय पर आते हैं और कुछ काफी लेट आते हैं। उसकी रिपोर्ट बनाकर अधिकारियों को सौंपी गई है। इसी तरह नगर निगम के कुछ रिकॉर्ड की जांच की गई है, जहां पर भी रिकॉर्ड में कुछ खामियां नजर आई हैं। उन फाइलों को जप्त किया गया है, ताकि उनकी जांच करके सीएम को रिपोर्ट भेजी जा सके। 

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)

Content Writer

Manisha rana