मुख्यमंत्री की पुलिस अधिकारियों के साथ हुई अहम बैठक, गन कल्चर समेत इन मुद्दों पर दिए सख्ती के निर्देश

punjabkesari.in Friday, Jan 17, 2025 - 09:58 PM (IST)

करनाल : हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिह सैनी ने शुक्रवार को करनाल के मधुबन पुलिस अकादमी में पहुंचकर अधिकारियों के साथ कानून व्यवस्था समेत अन्य विषयों पर बैठक की। इस दौरान मुख्यमंत्री ने 31 मार्च 2025 तक 3 नए आपराधिक क़ानून पूर्ण रूप से लागू करने की बात कही। सीएम ने कहा, हमारा लक्ष्य है कि इससे निर्दोष व्यक्ति को सजा ना मिले और दोषी इससे बच न पाए।

मुख्यमंत्री ने बैठक में कहा कि प्रदेश की सभी कोर्टों में वीडियो कॉन्फ़्रेंसिंग की व्यवस्था लागू की जाएगी। जिससे गवाहों को कोर्ट में जाने की जरुरत नहीं होगी वो वीडियो कॉन्फ्रैसिंग के जरिये गवाही दे सकेंगें। वहीं ई-समन और ई-चालान की व्यवस्था को भी अपनाया जाएगा।

PunjabKesari

मुख्यमंत्री सैनी ने अधिकारियों को नशे के खिलाफ और सख्ती करने के दिए निर्देश हैं। उन्होनें कहा कि प्रदेश को नशा मुक्त प्रदेश बनाना हैं सरकार का ध्येय है। नशा मुक्ति अभियान को लेकर जन जागरण करना होगा, नशा रोकने के अभियान में सभी विभागों के साथ-साथ महिला, युवा व जनप्रतिनिधियों को शामिल करना होगा। सीएम ने कहा, जिला उपायुक्त और पुलिस अधीक्षक नशा रोकने के प्रयासों के संबंध में मासिक बैठक करें।

नशा मुक्ति केंद्र पर सख्ती से निरीक्षण करें- मुख्यमंत्री

अधिकारियों को कहा कि, नशा मुक्ति केंद्र पर सख्ती से निरीक्षण करें, जो केंद्र मानकों पर खरा ना उतरें उसको तुरंत बंद करने के दिए निर्देश। सीएम ने कहा कि बाल श्रम, अवैध खनन, सड़क हादसे कम हों। इसके लिए पुलिस प्रशासन को आदेश दिए हैं। जो चिट फंड के जरिए लोगों को ठगते हैं उन पर भी कार्रवाई के आदेश दिए हैं, डंकी रूट की समस्या रुके इसके लिए प्रशासन को कहा गया है। मुख्यमंत्री ने एसपी, डीसी गांव में रुक कर समस्या सुने इसको लेकर सख्ती बरतने को को कहा है। मुख्यमंत्री ने कहा गरीब व्यक्ति को न्याय दिलवाना हमारी प्राथमिकता है।

 

महिलाओं से जुड़े अपराध पर गंभीरता दिखाऐं

सीएम ने कहा. अपराधियों के बीच पुलिस का भय का वातावरण होना चाहिए। अधिकारी महिलाओं से जुड़े अपराध पर गंभीरता दिखाने के निर्देश दिए हैं। इन सभी अपराधों पर लगातार प्रदेश स्तर और मैं खुद मॉनिटरिंग कर रहा हूं। जो भी कार्य गांव में लंबित हैं उनको चिन्हित करें और उन्हें पूरा करें जल्दी।

गन कल्चर वालों गानों पर पुलिस बनाए निगरानी

सीएम ने कहा कि अधिकारी सोशल मीडिया के ऊपर निगरानी रखते हुए उसका उपयोग सकारात्मक दिशा में सुनिश्चित करें। प्रदेश के सभी थानों में CCTV जल्द से जल्द इंस्टॉल किए जाएं। साथ ही गन कल्चर या नशे को बढ़ावा देने वालों गानों पर पुलिस निगरानी बनाए रखें। युवाओं को ज्यादा से ज्यादा संवाद कर उनको सकारात्मक दिशा में लगाएं।

इस बैठक के दौरान विधानसभा स्पीकर हरविंदर कल्याण,मुख्य सचिव विवेक जोशी, मुख्यमंत्री के मुख्य प्रधान सचिव राजेश खुल्लर, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव अरूण गुप्ता, गृह विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव सुमिता मिश्रा समेत कई प्रशासनिक सचिव और पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी बैठक में मौजूद।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Yakeen Kumar

Related News

static