आज़ादी के अमृत महोत्सव पर मुख्यमंत्री ने किया प्रदर्शनी और  डिजिटल सूचना पट्ट का शुभारम्भ

9/2/2021 12:29:38 PM

चंडीगढ़:  आज़ादी के अमृत महोत्सव पर हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने वीरवार को हरियाणा सिविल सचिवालय में भारत के "स्वतंत्रता संग्राम में हरियाणा का योगदान" पर आधारित लघु प्रदर्शनी और  डिजिटल सूचना पट्ट का शुभारम्भ किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री मनोहर लाल सहित कैबिनेट मंत्री भी मौजूद रहे। पत्रकारों से बात करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि आजादी का अमृत महोत्सव चल रहा है, आजादी का इतिहास, कहानियां डिजिटल पट्ट पर लगाई गई है ताकि लोग उसको देख कर प्रेरणा ले सके।

उन्होंने कहा कि इस पट्ट पर किस तरह आजादी प्राप्त की, किन किन का योगदान रहा और आजादी के लिए कहा कहा बिगुल बजाया गया था ये सभी जानकारी रहेगी। उन्होंने कहा कि हरियाणा के सभी जिला मिनी सचिवालय पर भी इसी तरह के डिजिटल सूचना पट्ट लगाये जाएंगे। मुख्यमंत्री ने कहा कि डिजिटल हरियाणा की तरफ हरियाणा बहुत से मापदंडों को पार कर चुका है और लोगों को सभी सुविधाएं आईटी के माध्यम से मिले इसके लिए तैयारी कर रहे है।  उन्होंने कहा कि बीते दिन भी एक क्रांतिकारी कदम उठाया है राइट टू सर्विस कमीशन ने  "आस" ऑटो अपील सिस्टम बनाया है जिसमें लोगों को अगर समय पर उनका कार्य नहीं होता है तो आस के माध्यम से अपने आप अपील हो जाएगी और संबंधित अधिकारी से पूछा जाएगा कि कार्य समय पर क्यों नहीं हो पाया। 

Content Writer

Isha