खुला दरबार: वृद्ध महिला ने लगाई पेंशन न मिलने की गुहार, CM खट्टर ने अपनी जेब से दिए 2500 रूपए

9/15/2022 5:18:22 PM

रोहतक: मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने  विकास सदन में खुला दरबार लगाकर लोगों की समस्याएं सुनी। इस दौरान जिले के आला अधिकारी मौजूद रहे। मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को तुरंत समस्या निपटाने के निर्देश दिए। अधिकतर मामले पुलिस से संबंधित आए। इस दौरान गौड़ शिक्षण संस्था के चुनाव को लेकर संस्थान के पूर्व प्रधान आजाद अत्री भी पहुंचे, मुख्यमंत्री ने उन्हें लिखित में देने को कहा, जिस पर अत्री ने हंगामा खड़ा कर दिया। इस पर पुलिसकर्मियों ने उन्हें बाहर निकाल दिया। आजाद अत्री का कहना था कि सरकार संस्थान के चुनाव नहीं करवा रही है और इसी समस्या को लेकर मुख्यमंत्री से मिलने आए थे, लेकिन उनकी कोई सुनवाई नहीं हुई।


 

वहीं पहाड़ा मोहल्ला की 62 वर्षीय पिंकी की तीन महीने से पेंशन नहीं मिली, जिसकी शिकायत लेकर वो सीएम खट्टर के पास  पहुंची । वृद्ध महिला को मुख्यमंत्री ने अपनी जेब से 2500 रुपये दिए । अधिकारियों को निर्देश दिए कि वृद्ध को अगली एक तारीख को बकाया पेंशन भी मिल जानी चाहिए ।  
    

 


 

Content Writer

Isha