Charkhi Dadri: मुख्यमंत्री ने जनसंवाद कार्यक्रम में सुनी लोगों की समस्याएं

3/14/2023 9:38:52 AM

चरखी दादरी (पुनीत) : हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि सरकार ने आठ साल पहले ही सीएम विंडो व अन्य सोशल मीडिया के पोर्टल बनाकर शिकायतों पर कार्रवाई करनी शुरू की थी। जिन पर 13 लाख से अधिक शिकायतें दर्ज की गई थीं और उनको इस बात का संतोष है कि ऑनलाइन पोर्टल की 90 प्रतिशत समस्याओं को हल कर लिया गया है। अब सीधे जनता से संवाद के कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं।

जनसंवाद कार्यक्रम में मनोहर लाल ने सुनी आमजन की समस्याएं


बता दें कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने दादरी की नई अनाजमंडी में आयोजित जनसंवाद कार्यक्रम में जनसंवाद कार्यक्रम के माध्यम से आमजन की समस्याएं सुनी और निदान बारे मौके पर ही अधिकारियों को निर्देश दिए। साथ ही जो कुछ जनसमस्याएं बची या फिर बड़े स्तर की जनसमस्याओं का चंडीगढ़ बैठकर संबंधित अधिकारियों के माध्यम से दुरुस्त करवाने की बात कही। संवाद कार्यक्रम में सीएम के साथ कृषि मंत्री जेपी दलाल, निकाय मंत्री डॉ. कमल गुप्ता, विधायक सोमबीर सांगवन सहित आला अधिकारी उपस्थित रहे।


दरबार में कुल रखी गई 110 जनसमस्याएं 


मुख्यमंत्री ने संवाद कार्यक्रम में पहुंचते ही खुले दरबार को दो भागों में विभाजित कर दिया। प्रथम खंड में मुख्यमंत्री ने स्वयं और पांडाल में बनाए गए दूसरे खंड में कृषि एवं पशुपालन मंत्री जेपी दलाल ने जनशिकायतों को सुना तथा उनका समाधान करवाया। दादरी जिला की समस्याओं की सुनवाई करते हुए मुख्यमंत्री ने बताया कि यह सरकार की ओर से छठा जनसंवाद कार्यक्रम आयोजित किया गया है। दादरी में मुख्यमंत्री ने मंच पर आते ही सभी बैरिकेड हटवा दिए और नीचे कुर्सियों पर मंत्रियों व विधायक के साथ विराजित हुए। दरबार में कुल 110 जनसमस्याएं रखी गई थी। जिनमें अधिकांश सीवरेज, बिजली, पानी व क्राइम से संबंधित रही।


काकडौली निवासी सुखवीर को सीएम खट्टर ने दी बड़ी राहत


जनसंवाद कार्यक्रम के दौरान काकडौली निवासी सुखवीर को मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने बड़ी राहत दी। ज्वाइन कराने की अर्जी पर मुख्यमंत्री ने तुरंत एक्शन लिया। सुखवीर की एचएसआईडीसी में पाइप फीटर के पद पर भर्ती हुई थी। ज्वाइन कराने के लिए उन्होंने सीएम मनोहर लाल को अर्जी दी थी। जिस पर सीएम ने तुरंत संज्ञान लेते हुए सुखवीर के पास एक घंटे में ही ज्वाइनिंग के लिए फोन गया और दो दिन के अंदर ज्वाइनिंग कराने का संदेश मिला। सुखवीर ने सीएम द्वारा हाथों-हाथ एक्शन लेने पर मुख्यमंत्री का धन्यवाद किया।

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।) 

 

Content Writer

Manisha rana