मुख्यमंत्री मनोहर ने फिर टाला अपना कार्यक्रम, अबकी बार बताया किसानों से अलग दूसरा कारण

4/10/2021 10:53:20 PM

चंडीगढ़ (धरणी): हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर ने कल यानि रविवार को होने वाले कार्यक्रम को टाल दिया है। इस बार मुख्यमंत्री मनोहर ने किसानों को आंदोलन को कारण न बताते हुए कोविड-19 महामारी को कार्यक्रम के स्थगन का कारण बताया है।

एक सरकारी प्रवक्ता ने इस संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि प्रदेश में बढ़ते कोरोना संक्रमण के बाद सरकार अलर्ट पर है और मुख्यमंत्री ने कोविड-19 के संबंध में जारी सभी दिशा निर्देशों का अनुपालन करने के निर्देश दिए हैं।

प्रवक्ता ने बताया कि 11 अप्रैल को रोहतक में अंबेडकर जयंती पर कार्यक्रम का आयोजन किया जाना था, जिसमें मुख्यमंत्री मनोहर लाल बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करने जाने वाले थे। परंतु कोरोना के मामलों में लगातार हो रही वृद्धि के कारण एहतियातन मुख्यमंत्री अब कार्यक्रम में शामिल नहीं होंगे।

गौरतलब है कि इससे पहले मुख्यमंत्री मनोहर का किसानों ने रोहतक में जमकर विरोध किया था। जिसके बाद मुख्यमंत्री मनोहर ने बीते 4 अप्रैल को सोनीपत के गांव आंवली का दौरा स्थगित कर दिया। उस दौरान उन्होंने किसान आंदोलन के नाम पर होने वाली हिंसा को कारण बताया था।
 

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)

Content Writer

Shivam