विजय संकल्प रैली के दौरान कड़े तेवर में दिखे मुख्यमंत्री मनोहर खट्टर

5/1/2019 7:16:55 PM

अंबाला (अमन कपूर): हरियाणा में 12 मई को होने वाले लोकसभा चुनाव में कुछ दिन बचे हैं। जिसके सभी पार्टियों के स्टार प्रचारक मैदान में उतर कर अपनी पार्टियों के लिए वोट अपील कर रहे हैं। अंबाला के बराड़ा में भाजपा की विजय संकल्प रैली हुई। जहां भाजपा प्रत्याशी नायब सैनी को छोड़ सीएम मनोहर लाल खट्टर समेत अंबाला लोकसभा के सभी विधायक मौजूद रहे।

वहीं मंच से बोलते हुए मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने कहा नरेंद्र मोदी के मुकाबले में कोई नहीं है जो देश को संभाल सके। इस दौरान मुख्यमंत्री ने लोगों से यह भी पूछा कि क्या नरेंद्र मोदी और राहुल गाँधी का कोई मुकाबला है? मुख्यमंत्री ने पूरे विपक्ष को मंच से बोलते हुए निशाने पर लिया।

इस दौरान मनोहर लाल ने उज्ज्वला योजना को लेकर कहा कि जिसे गैस सिलेंडर नहीं मिला वो राशन कार्ड ले जाकर सिलेंडर ले सकता है। उन्होंने कहा कि इस वक्त आचार संहिता है अधिकारी तंग करेंगे। लेकिन साथ ही मुख्यमंत्री ने मंच से ही अधिकारियो को चेतावनी दी और कहा जो जनता को तंग करेंगे उनका हिसाब चुनाव के बाद करेंगे।

Naveen Dalal