अविश्वास प्रस्ताव से पहले मुख्यमंत्री मनोहर लाल का बड़ा दावा, बोले- हम बिल्कुल आश्वस्त है...

3/10/2021 11:05:51 AM

चंडीगढ़(धरणी): हरियाणा विधानसभा में आज भाजपा-जजपा गठबंधन सरकार की अग्निपरीक्षा होगी। आज कांग्रेस की तरफ से सदन में अविश्वास प्रस्ताव लाया जा रहा है। सदन में आज कांग्रेस के अविश्वास प्रस्ताव पर आज चर्चा होगी और वोटिंग होगी इसी के चलते तीनों ही पार्टियों ने अपने अपने विधायकों को व्हिप पर जारी कर दिया था। 

अविश्वास प्रस्ताव को लेकर हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर के कहा कहा कि हम बिल्कुल आश्वस्त है , सरकार के खिलाफ जो अविश्वास प्रस्ताव लाया गया है, वो गिरेगा।  सरकार जिस बहुमत के साथ बनी थी, उसी बहुमत के आधार पर अगले चार साल हरियाणा की  जनता का  विश्वास चलाएगी।  गौर रहे कि  कांग्रेस की तरफ से लाए जा रहे इस अविश्वास प्रस्ताव में 25 विधायकों ने अपने हस्ताक्षर किए थे इधर भाजपा की तरफ से भी अपने विधायकों को सदन में रहने के कड़े निर्देश जारी किए गए हैं।

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।) 

Content Writer

Isha