CM मनोहर लाल का कोरोना टेस्ट आज संभव, सांसद नायब सिंह के पॉजिटिव मिलने के बाद लिया निर्णय

8/10/2020 1:01:58 PM

डेस्क: हरियाणा में कोरोना का कहर रुकने का नाम नहीं ले रहा। नए केसों में लगातार बढ़ोत्तरी हो रही है। अब अधिकारी और नेती भी इसकी चपेट में आ रहे हैं। बीते कल कुरुक्षेत्र के भाजपा सांसद नायब सिंह सैनी की रिपोर्ट भी पॉजिटिव मिली। जिसके बाद अब प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने भी कोरोना टेस्ट करवाने का निर्णय लिया है। 

मुख्यमंत्री मनोहर लाल आज टेस्ट करवा सकते हैं। कुरुक्षेत्र के सांसद नायब सिंह हाल में सीएम खट्टर से मिले थे। जिसके चलते एहतियात के तौर पर अब सीएम अपना टेस्ट करवाएंगे।  बता दें कि नायब सिंह ने बीते कल खुट ट्वीट कर कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने की जानकारी दी। उन्होंने ट्वीट कर लिखा कि मुझे कोरोना के शुरुआती लक्षण दिख रहे थे जिसके चलते मैंने अपनी कोविड-19 की जाँच कराई। जाँच में मेरी रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है। मुझसे संपर्क में आने वाले सभी लोगों से मेरा निवेदन है कि वह गाइडलाइन के अनुसार स्वयं को क्वारंटाइन कर लें और आवश्यकता अनुसार अपनी जाँच करा लें।

Edited By

vinod kumar