विश्व साइकिल दिवस के मौके पर मुख्यमंत्री मनोहर साइकिल पर पहुंचे कार्यलय

6/3/2019 3:37:38 PM

चंडीगढ (ब्यूरो): हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने विश्व साइकिल दिवस के मौके पर अपने आवास से लेकर कार्यलय तक साइकिल से पहुंचकर लोगो को साइकिल चलाने का सन्देश दिया । मुख्यमंत्री के साथ उनके मीडिया एडवाइजर राजीव जैन भी मौजूद रहे। मुख्यमंत्री मनोहर लाल सीएम आवास से हरियाणा सचिवलय अपने कार्यलय तक साइकिल से पहुचें और लोगो को भी साइकिल चलाने का सन्देश दिया।



इस दौरान सीएम ने कहा की अगर साइकिल चलाने का प्रचलन बढ़ता है तो खासकर बड़े शहरों में पर्यवरण की समस्या हल होगी। इस दौरान सीएम ने कहा की फरीदाबाद, गुरुग्राम और करनाल में साइकिल ट्रेक को अनुमति दे दी गई है इन शहरो में साइकिल ट्रेक की सफलता के बाद दूसरे शहरो में इसे आगे बढ़ाने पर विचार किया जायेगा।



उन्होंने कहा कि अगर इन शहरो में साइकिल ट्रेक को  सफलता मिलती है तो पंचकूला, हिसार और रोहतक जैसे बड़े नगरों में भी साइकिल ट्रेक बनाने को आगे बढ़ाएगे । सीएम ने कहा की केवल अधिकारी कर्मचारी नहीं जनता से उसमें अधिकारी कर्मचारी भी आते है अपनी परस्तिथियो और स्वास्थ्य के हिसाब से जितना भी हो सके इसको सीख लेनी चाहिए । 
 

Naveen Dalal