हरियाणा: मुख्यमंत्री मनोहर ने जारी किया छात्रसंघ चुनाव का संभावित काल(VIDEO)

7/31/2018 8:05:02 PM

चंडीगढ़(धरणी): हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने लंबे समय से छात्रसंघों की मांग को मद्देनजर रखते हुए छात्रसंघ चुनाव का संभावित समय का ऐलान किया है।  इस बारे में मंगलवार को चण्डीगढ़ में हुई बैठक के दौरान प्रदेश के सभी जिलों के उपायुक्तों व पुलिस अधीक्षकों को चुनाव संबंधी तैयारियां पूरी रखने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने बताया कि राज्य के कालेजों व विश्वविद्यालयों में छात्रसंघ के चुनाव आगामी सितंबर के अंतिम सप्ताह या अक्तूबर के पहले सप्ताह में आयोजित किए जाएंगे।



वहीं मुख्यमंत्री से मिलने के लिए अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् का प्रतिनिधि मंडल प्रदेश अध्यक्ष राजेन्द्र धीमान के नेतृत्व में चंडीगढ़ पहुंचा था। जिसके बारे में जानकारी देते हुए एबीवीपी के छात्रनेता ने बताया कि प्रत्यक्ष प्रणाली से चुनाव होने का आश्वासन मुख्यमंत्री मनोहर ने एबीवीपी को दिया है। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री ने विद्यार्थी परिषद् से सप्ताह भर का समय मांगा है, जिसमें वे शिक्षामंत्री व हायर एजुकेशन के डायरेक्टर को बुलाकर एक बैठक करेंगे। इस बैठक में छात्रसंघ चुनावों की निश्चित तारीख फाईनल की जाएगी।

Shivam