सत्र को लेकर मुख्यमंत्री मनोहर का बड़ा बयान- 3 नवंबर के बाद स्पीकर परमिशन लेकर...

10/16/2020 8:15:28 PM

चंडीगढ़ (धरणी): मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने विधानसभा के सैनेडाईज्ड सत्र को लेकर बड़ा बयान दिया है। मुख्यमंत्री मनोहर ने बताया कि वे स्पीकर से अनुरोध करेंगे कि सेनेडाइज्ड सत्र बुलाया जाए, उन्होंने कहा कि स्पीकर जब उचित समझें बुला सकते हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि स्पीकर 3 नवम्बर के बाद वह सत्र परमिशन लेकर बुला सकते हैं।

वहीं मुख्यमंत्री ने बरोदा उपचुनाव पर टिप्पणी करते हुए कहा कि कुछ आजाद उम्मीदवारों को छोड़कर दूसरी पार्टियों के ऐसे उम्मीदवार सामने आए हैं, जिनकी कहीं चर्चा नहीं थी। कांग्रेस के उम्मीदवार को लेकर मुख्यमंत्री ने कहा कि श्री कृष्ण हुड्डा के परिवार को टिकट न देना कांग्रेस की हार का कारण बनेगा।

वहीं योगेश्वर को लेकर मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारा उम्मीदवार बहुत मजबूत है, वह पिछली बार थोड़े से वोटों से हार गए थे। विधायक जोगी राम द्वारा चेयरमैन के पद को अस्वीकार करने को लेकर कहा कि यह जजपा का विषय है।

Shivam