खुशखबरी: ग्रुप-D की परीक्षा में परीक्षार्थियों के लिए मुख्यमंत्री का बड़ा ऐलान

punjabkesari.in Monday, Oct 16, 2023 - 02:57 PM (IST)

कैथल : हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने आज कैथल के गांव सांपनखेड़ी में मेडिकल कॉलेज की आधारशीला रखी। सीएम ने यहां भूमि पूजन किया। इस दौरान मुख्यमंत्री ने ऐलान किया कि 21 व 22 अक्टूबर को होने वाली ग्रुप डी की परीक्षा में परिक्षार्थियों को हरियाणा रोडवेज में फ्री यात्रा की सुविधा मिलेगी। परीक्षार्थी के एडमिट कार्ड पर ही पेपर के दिन का पास लिखा जाएगा। परीक्षार्थी के परीक्षा के दिन आने-जाने का कोई किराया नहीं लगेगा। 

बता दें कि मुख्यमंत्री सुबह ही कैथल पहुंच गए थे। उन्होंने पहले आईजी कॉलेज में जनसंवाद प्रोग्राम में लोगों की समस्याएं सुनी। इसके बाद वह सांपन खेड़ी में मेडिकल कॉलेज के शिलान्यास कार्यक्रम के लिए रवाना हुए। मेडिकल कॉलेज यहां भगवान परशुराम के नाम से बनेगा।

(हरियाणा की खबरें अब व्हाट्सऐप पर भी, बस यहां क्लिक करें और Punjab Kesari Haryana का ग्रुप ज्वाइन करें।) 
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Manisha rana

Related News

static