फिर एक्शन मोड में मुख्यमंत्री उड़नदस्ते की टीम, अवैध रूप से चल रहे बीयर बार पर की छापेमारी

3/19/2023 9:43:09 AM

सोनीपत (सन्नी) : हरियाणा में अवैध कारोबारियों पर शिकंजा कसने के लिए मुख्यमंत्री उड़नदस्ता की टीम लगातार कार्रवाई कर रही है। आज हरियाणा के कई जिलों में मुख्यमंत्री उड़नदस्ता की टीम ने कार्रवाई की और अवैध रूप से कारोबार कर रहे कारोबारियों पर शिकंजा कसा। इसी कड़ी में सोनीपत में अवैध रूप से चलाए जा रहे एक बीयर बार पर मुख्यमंत्री उड़नदस्ता की टीम आबकारी विभाग के साथ पहुंची और छापेमारी की। मुख्यमंत्री उड़नदस्ता की टीम को देखते हुए शराब पी रहे लोग रफूचक्कर हो गए। हालांकि आबकारी और मुख्यमंत्री उड़नदस्ता की टीम ने बीयर बार चलाने वाले शख्स और शराब पी रहे दो से तीन लोगों को हिरासत में ले लिया और दोनों टीमें आगामी कार्रवाई में जुट गई।

आबकारी विभाग के इंस्पेक्टर जयभगवान दहिया ने बताया कि मुख्यमंत्री उड़नदस्ता व हमारी टीम को काफी लंबे समय से यहां पर अवैध बीयर बार की सूचना मिल रही थी कि गांव कामी रोड पर स्थित ग्रीन वैली किचन में अवैध रूप से बीयर बार चलाया जा रहा है और हमने यह संयुक्त कार्रवाई की है। दीपक निवासी सैनीपुरा यह बीयर बार चला रहा था। पुलिस को भी मौके पर बुलाया गया है और मामले की गहनता से जांच की जा रही है।

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)

 

Content Writer

Manisha rana