हरियाणा की ढाई करोड़ जनता को मानता हूं अपना परिवार: मुख्यमंत्री

4/1/2019 10:27:47 PM

कैथल (जोगिंदर कुंडू): कैथल के कस्बा सीवन में जिला स्तरीय विजय संकल्प रैली में बोलते हुए मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि हर 5 वर्ष बाद जनतंत्र और लोकतंत्र में एक जनादेश का उत्सव आता है। इस जनादेश के उत्सव में हर आम नागरिक जिसकी उम्र 18 वर्ष से ऊपर हो गई है, वह भाग लेता है और इसके अलावा देश की सभी पार्टियां इसमें शामिल होती हैं और एक मंथन चलता है। पूरा देश इस लोकसभा चुनाव में एक मंथन करता है, कश्मीर से लेकर कन्याकुमारी तक हर नागरिक यह त्यौहार मनाता है।

मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि वह राज्य की ढाई करोड़ जनता को अपना परिवार मानते हैं, देश में किसी भी बेरोजगार को खाली नहीं रहने दिया जाएगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस देश के चौकीदार हैं और वे देश की सांझी चीजों की रखवाली करते हैं। सांझी चीजों को वे ना खुद खाएंगे और ना किसी को खाने देंगे यह उनका संकल्प है। उन्होंने ये भी कहा कि दूसरा चौकीदार आपके सामने खड़ा है गलत काम किसी को करने नहीं दूंगा और अच्छे काम के लिए किसी को बाधा नहीं आने दूंगा इस  राज्य की 10 की 10 लोकसभा सीटों पर ऐसा माहौल बना दो कि कोई पार्टी यहां टिक ना पाए।

Shivam