मुख्यमंत्री सैनी ने तहसीलदार को किया सस्पेंड, कांग्रेस विधायक ने कहा था- असलियत सामने लाऊंगा...
punjabkesari.in Monday, Jun 30, 2025 - 10:05 PM (IST)

चंडीगढ़ (चंद्रशेखर धरणी) : सीएम नायाब सैनी ने सोमवार को सिरसा के तहसीलदार भुवनेश कुमार को सस्पेंड कर दिया है। तहसीलदार पर यह कार्रवाई सिरसा से कांग्रेस विधायक गोकुल सेतिया के वीडियो जारी करने के बाद मानी जा रही है। सस्पेंशन के दौरान भुवनेश कुमार पंचकूला में Director Land Record के हेडक्वार्टर में रहेंगे।
बता दें कि विधायक गोकुल सेतिया ने 2 दिन पहले अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर लाइव आकर चेतावनी दी थी कि मैं जल्द ही सिरसा के एक भ्रष्ट अधिकारी की असलियत सामने लाऊंगा। सेतिया द्वारा जारी किए वीडियों में तहसीलदार पैसे लेने की बात कहता नजर आ रहा है।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)