फर्जी कॉल सेंटर पर मुख्यमंत्री उडऩदस्ता ने की छापेमारी, विदेशियों से करते थे धोखाधड़ी

12/3/2020 11:29:37 AM

बादशाहपुर : मुख्यमंत्री उडऩदस्ता गुरुग्राम द्वारा 1 दिसम्बर की रात्रि मकान नंबर बी 558  सेक्टर 27 में चल रहे अवैध कॉल सेंटर पर रेड करते हुए बड़ी कार्रवाई की गई। जानकारी के अनुसार इस मकान में यह कॉल सेंटर करीब ढाई लाख रुपए महीना किराया देकर चलाया जा रहा था। वहीं यह कॉल सेंटर पूरी तरह से फर्जी बताया जा रहा है, फर्जी कॉल सेंटर का मालिक लोकेंद्र निवासी अहमदाबाद मौके से फरार है और उसका पार्टनर अनुराग तिवारी और कीर्ति कुमार केशव निवासी जींद  मौके से गिरफ्तार किये गये हैं।

पुलिस द्वारा प्राप्त जानकारी के अनुसार इस फर्जी कॉल सेंटर में 22 लड़के और 4 लड़कियां कार्य कर रही थीं, जिनके पास से 7 हार्ड डिस्क भी बरामद की गई हैं। कॉल सेंटर के आरोपी यूएस में बैठे हुए लोगों के साथ एस.एस.एन सोशल सिक्यूरिटी नंबर के नाम पर धोखाधड़ी कर रहे थे। इस कार्य के लिए ग्राहकों से धोखाधड़ी करके 100 से 500 डॉलर लिया करते थे, मुख्यमंत्री उडऩ दस्ता ने थाना साइबर क्राइम गुरुग्राम में यह मामला दर्ज करते हुए बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। इससे पहले भी मुख्यमंत्री उडऩदस्ता गुरुग्राम द्वारा फर्जी कॉल सेंटर पर रेड मारते हुए बड़ी कार्रवाई की गई थी।

Manisha rana