29 अक्तूबर को सिरसा आएंगे मुख्यमंत्री, करीब आधा दर्जन कार्यक्रमों में करेंगे शिरकत

10/27/2023 3:59:29 PM

सिरसा (सतनाम) : हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल 29 अक्तूबर को सिरसा आएंगे। वह करीब आधा दर्जन कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे। कार्यक्रम के लिए स्थल चयन के लिए आज उपायुक्त पार्थ गुप्ता व वरिष्ठ भाजपा नेता गोबिंद कांडा ने निरीक्षण किया। 

बताया जा रहा है कि यह कार्यक्रम अनाज मंडी, ऑटो मार्केट, सिकंदरपुर में होंगे। साथ ही हाउसिंग बोर्ड में रह रहे थेहड़ विस्थापितों से मुख्यमंत्री मिलेंगे। इन सभी संभावित कार्यक्रमों को लेकर तैयारियां शुरू कर दी गई हैं। उपायुक्त ने अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

उपायुक्त पार्थ गुप्ता व वरिष्ठ भाजपा नेता गोबिंद कांडा ने बताया कि मुख्यमंत्री 29 अक्तूबर को हैलीकॉप्टर से सुबह 9 बजे सिरसा पहुंचेंगे। सर्वप्रथम वह डेरा सिकंदरपुर में जाएंगे और सत्संग में शामिल होंगे। इसके बाद शहर में अलग-अलग कार्यक्रम हैं जिनकी रूपरेखा तैयार की जा रही है। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री मेडिकल कॉलेज के लिए चयनित भूमि का अवलोकन करेंगे। ऑटो मार्केट में व्यापारियों की समस्या सुनेंगे और उनका समाधान करेंगे। उन्होंने बताया कि सीएम खट्टर थेहड़ विस्थापितों से मिलने के लिए हाउसिंग के फ्लैटों में भी जाएंगे और वहां उपलब्ध करवाई जा रही सुविधाओं को देखेंगे। इसी के साथ वहां जन समस्याएं भी सुनेंगे। उन्होंने बताया कि मंडी में मुख्यमंत्री पहुंचेंगे और किसानों व आढ़तियों से मिलेंगे। इन सभी कार्यक्रमों को लेकर तैयारियां की जा रही हैं।

(हरियाणा की खबरें अब व्हाट्सऐप पर भी, बस यहां क्लिक करें और Punjab Kesari Haryana का ग्रुप ज्वाइन करें।) 
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)
 

Content Writer

Manisha rana