सरकारी नौकरी में आए युवाओं को मुख्यमंत्री ने लिखा पत्र

7/20/2019 9:30:05 AM

चंडीगढ़ (बंसल) : विपक्षी दल आरोप लगा रहे हैं कि भाजपा सरकार युवाओं के हितों की अनदेखी कर रही है तो वहीं मुख्यमंत्री मनोहर लाल विधानसभा चुनाव से पहले उनसे सीधे तार जोडऩे में जुट गए हैं। प्रदेश में पारदर्शी तरीके से योग्य युवाओं को रोजगार देने की परंपरा के वाहक बने हजारों युवाओं को मुख्यमंत्री ने चि_ी लिख शुभकामनाएं दी हैं। एक-एक नवनियुक्त को पत्र के मार्फत अपनी भावना व्यक्त करते हुए मुख्यमंत्री ने बदलाव की क्रांति के अग्रिम सिपाही के तौर पर संबोधित करते हुए सामाजिक, आॢथक, सुशासन के नजरिए से सर्वोच्च शिखर पर ले जाने के लिए संकल्पबद्ध होने का आह्वान किया है।

मुख्यमंत्री ने पत्र में लिखा कि यह क्षण आपके और आपके परिवार के लिए गर्व एवं हर्ष के हैं। आपके गांव,नगर,जिला और पूरे प्रदेश के लिए गौरवशाली उपलब्धि का समय महज इसलिए नहीं है कि सरकारी नौकरी मिली है,अपितु प्रदेश में कई दशकों से सरकारी भॢतयों के चयन में भाई-भतीजावाद,सिफारिश और रिश्वत के मकडज़ाल को खत्म करने के लिए प्रारंभ की क्रांति के आप अग्रिम सिपाही बनकर विजयी हुए हैं।

आपकी सफलता का उदाहरण अब न जाने कितने स्कूल,कालेज,मोहल्ला, चौपाल स्तर तक दिया जा रहा है। घर, पुस्तकालय, कोङ्क्षचग सैंटर में हजारों युवक-युवतियां, आपकी सफलता से प्रेरणा लेकर स्वयं को सुबह-शाम मेहनत की कसौटी पर कस रहे हैं। हमारे युवा भाई साहब और दलाल संस्कृति के चंगुल से मुक्त होकर अपनी ऊर्जा को रचनात्मक कार्यों में लगा रहे हैं। ऐसे वातावरण में हम सभी का सांझा दायित्व बनता है कि जिस प्रकार हमने ईमानदारी व मेहनत से सरकारी सेवा में प्रवेश किया है,उसी ईमानदारी और मेहनत से प्रदेश की सेवा करते रहेंगे तथा प्रदेश को आॢथक व सामाजिक विकास के सर्वोच्च शिखर पर लेकर जाएंगे।    

Edited By

Naveen Dalal