मुख्य सचिव ने फसलों के अवशेष प्रबंधन बारे दिए दिशा-निर्देश

5/23/2018 8:22:07 AM

चंडीगढ़(ब्यूरो): मुख्य सचिव डी.एस. ढेसी ने फसलों के अवशेषों के प्रबंधन को लेकर वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से प्रदेश के सभी उपायुक्तों से इस बारे चर्चा की तथा इस संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए। वीडियो कांफ्रेंस में ए.सी.एस. नवराज सिंधु, कृषि निदेशक डी.के. बेहरा, प्रदेश के सभी उपायुक्त, अतिरिक्त उपायुक्त व उप कृषि निदेशक उपस्थित थे।

ढेसी ने सभी उपायुक्त, अतिरिक्त उपायुक्त व उप कृषि निदेशक तथा फसल प्रबंधन से जुड़े अन्य अधिकारियों को निर्देश दिए कि केंद्र सरकार की ईन-सीटू फसल प्रबंधन स्कीम को सफल बनाने के लिए अपने-अपने जिले में किसानों को जागरूक करें तथा नए कृषि यंत्र उपयोग में लाने के लिए प्रेरित करें। पराली को किसी भी सूरत में न जलाएं तथा इसे कृषि यंत्रों की मदद से जमीन में ही खाद के तौर पर ही इसका उपयोग करें।

Rakhi Yadav