मुख्य सचिव ने अधिकारियों को दिए निर्देश, बाहर से आने वालों की थर्मल स्क्रीनिंग कर की जाएं जांच

4/1/2020 8:33:04 AM

चंडीगढ़ : हरियाणा की मुख्य सचिव केशनी आनंद अरोड़ा ने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि बाहरी राज्यों से आ रहे व्यक्तियों की थर्मल स्क्रीनिंग कर जांच की जाए ताकि लक्षण पाए जाने पर क्वारेंटाइन कर आईसोलेट किया जा सके। वह वीडियो कांफ्रैंसिंग के माध्यम से संकट समन्वय समिति की बैठक की अध्यक्षता कर रही थीं।

उन्होंने कहा कि गुरुग्राम में जांच के लिए अधिकृत कुछ निजी प्रयोगशालाओं का व्यापक प्रचार-प्रसार किया जाए। इसके अलावा, जिन डाक्टरों ने सरकार को सहयोग देने के लिए स्वयंसेवकों के रूप में पंजीकृत करवाया है, उनकी सूची तैयार कर भेजी जाए ताकि राज्य सरकार व संबंधित उच्च अधिकारी अंतिम निर्णय ले सकें। बैंकों के ए.टी.एम. में पर्याप्त नकद धन डलवाया जा रहा है ।

Isha