नायक फिल्म की तर्ज पर बच्चा बना एक दिन का कलेक्टर, लोगों की सुनी समस्याएं

3/2/2023 3:52:45 PM

नारनौल (भालेंद्र यादव) : नायक फिल्म में तो आपने बखूबी देखा होगा कि किस तरह से अभिनेता अनिल कपूर एक दिन के लिए कलेक्टर बनाए जाते हैं। कलेक्टर बनते ही वे एक ही दिन में ऐसे-ऐसे फैसले ले लेते हैं जो शायद एक अधिकारी के लिए चुनैतियों से भरा हो। नायक फिल्म की ही तरह एक मामला नारनौल में देखने को मिला। जहां जिला उपायुक्त ने एक दिव्यांग बच्चे को एक दिन के लिए कलेक्टर बना दिया।

इस दैरान जिला उपायुक्त जेके आभीर ने कहा कि दिव्यांग बच्चे भी हमारे समाज का हिस्सा हैं और उनमें भी काफी काबिलियत होती है। जिस बच्चे को एक दिन के लिए जिला उपायुक्त बनाया गया वह बहुत अच्छा जूडो कराटे खेलता है। साथ ही उसकी फोटोग्राफी भी अच्छी है। जब वह मेरे कार्यालय में आया और मैंने उससे पूछा बेटा क्या बनना चाहते हो तो उसने कहा कि डिस्टिक कलेक्टर। उसकी इच्छा पूर्ति के लिए उन्होंने एक दिन के लिए उसे अपनी कुर्सी पर बैठआ दिया। उन्होंने देखा कि बच्चा अच्छे से लोगों से मिला और उनकी फाइलें भी अच्छे से देखी। जिसको लेकर उन्हें काफी खुशी हुई और बच्चा भी काफी खुश नजर आया।

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।) 

Content Writer

Gourav Chouhan