पानी की बाल्टी में डूबने से बच्चे की मौत, 13 महीने का था मासूम, परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल
punjabkesari.in Sunday, Mar 03, 2024 - 06:51 PM (IST)

नारनौल: हरियाणा के नारनौल में एक 13 महीने के बच्चे की पानी की बाल्टी में डूबने से मौत हो गई। हादसे से वक्त घर पर कोई नहीं था, परिजन किसी काम से बाहर गए थे। जब तक परिवार के सदस्यों को पता चला, उससे पहले ही बच्चे की मौत हो चुकी थी। इसके बाद डायल 112 को घटना की जानकारी दी गई।
हादसे सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने बच्चे को नारनौल के नागरिक अस्पताल में पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया। मिली जानकारी के अनुसार उत्तर प्रदेश के बांदा जिले के जमालपुर गांव का रहने वाला राकेश अपने परिवार सहित कांटी माजरी में एक ईंट भट्ठा पर मजदूरी का काम करता है। रविवार सुबह प्रतिदिन की तरह बच्चे का पिता राकेश भट्ठे पर चला गया। वहीं उसकी मां घरेलू कारम में लग गई।
इस दौरान 13 माह का सिद्धांत पड़ोस में झुग्गी में खेलते-खेलते चला गया। इस दौरान उस झुग्गी में भी कोई नहीं था। सिद्धांत झुग्गी में रखी एक पानी की बाल्टी में गिर गया। जिसके बाद वो बाल्टी से बाहर नहीं निकल सका और डूब गया। जब बच्चे की मां काम करते हुए बच्चे को देखा तो बाल्टी में डूबा हुआ था। बच्चे को बाल्टी से बाहर निकाला तो उसकी मौत हो चुकी थी। जिसके बाद से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
(हरियाणा की खबरें अब व्हाट्सऐप पर भी, बस यहां क्लिक करें और Punjab Kesari Haryana का ग्रुप ज्वाइन करें।)
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)